नर इन्फर्टिलिटी संबंधी इलाज

नर इन्फर्टिलिटी तत्व का आधुनिक इलाज हल सम्पूर्ण विश्व में लगभग 40' इन्फर्टिलिटी के केसों में नर इन्फर्टिलिटी, गर्भधारण न करने के लिए किाम्मेदार है। नर में इन्फर्टिलिटी के किाम्मेवार कई तत्व हैं, जिनमें शुक्राणु संबंधी समस्याएं शामिल हैं, जो गर्भधारण को कठिन बनाती हैं।

नर इन्फर्टिलिटी का प्रमुख इलाज विशेषकर सीमन/वीर्य की जांच से शुरू होता है-जो कि एक साधारण विधि है, जो शुक्राणुओं के पैदा होने की मात्रा और गुणवत्ता बताती है। वीर्य की जांच पर आधारित परिणामों के कारण, आपका डाक्टर आपको दोबारा जांच/टैस्ट करवाने की सलाह देता है अथवा किसी निजी जनन इलाज/फर्टीलिटी ट्रीटमैंट का पड़़ाव आरम्भ करता है।

शुक्राणु संबंधी स्थितियां जिनके कारण नर में इन्फर्टिलिटी होता है-

  • Oligospermia: शुक्राणुओं की कम संख्या (एक मिली वीर्य में 20 मिलियन से कम शुक्राणु)
  • Azoospermia: शून्य शुक्राणु।
  • Abnormal sperm morphology: असाधारण आकृति, आकार और ढांचा।
  • Asthenospermia: poor sperm motility – शुक्राणुओं की घूमने-फिरने की खराब शक्ति, शुक्राणुओं की तैर कर औरत के प्रजनन अंगों में मौजूद अण्डे तक पहुंचने की योग्यता न होना।

गोडियम आई. वी. एफ और गाइनी सॉल्यूशन सैंटर भारत में नर में कम इन्फर्टिलिटी से लेकर बहुत अधिक इन्फर्टिलिटी संबंधी इलाज के विश्वसनीय केन्द्र हैं। हमारी माहिरों/अनुभवियों की टीम नर इन्फर्टिलिटी की प्रत्येक किस्म के इलाज को कई दशकों से पुरुषों में इन्फर्टिलिटी के कई उच्च कोटि के एण्ड्रोलाजिस्टों की सलाह देता है।

Gaudium IVF में पुरुषों के इन्फर्टिलिटी के इलाज में शामिल है-

हार्मोनों के असन्तुलन की दवाई-

पर्यावरणीय अथवा जीवनशैली के तत्वों में होने वाले अस्थायी इन्फर्टिलिटी में लाभदायक टैस्टोस्टैरोन अथवा एस्ट्रोजन हार्मोनों का असंतुलन शुक्राणुओं के उत्पादन को रोकते हैं। रोगी की जनन जांच पर आधारित, हार्मोनों के स्तर को संतुलित रखने के लिए ताकि शुक्राणुओं का उत्पादन सही हो सके, को हार्मोन थैरेपी दी जाती है।

अगर यह इलाज कार्य न करे तो और अधिक इलाज किया जाता है।

ICSI – Intracytoplasmic Sperm Injection

इनविट्रोफर्टीलाइजेशन का आधुनिक रूप है, जिसमें एक अकेले शुक्राणु को एक अण्डे में डाल दिया जाता है ताकि निषेचन सफल हो सके। ढ्ढष्टस्ढ्ढ शुक्राणुओं की कम संख्या, खराब शुक्राणु गुणवत्ता अथवा शून्य शुक्राणुओं वाले पुरुषों का इलाज करने वाला एक प्रभावशाली विकल्प है।

जारी रखें>>

TESA – Testicular Sperm Aspiration

TESA शुक्राणु सुधार की एक ऐसी विधि है, जब बाहर आने की विधि द्वारा बढिय़ा शुक्राणु नहीं बनते तब शुक्राणुओं को सुधारा जाता है। इसका कारण हो सकता है-प्रजनन मार्ग में रुकावट, खराब शुक्राणु उत्पादन, शुक्राणुओं का सही स्त्राव न होना अथवा नलबंदी व शुक्राणुओं का उल्टी दिशा से बाहर आना।

TESA एक बनावटी तकनीक है, जिसमें अण्डकोष में एक पतली सूई डालकर सरिंज के साथ वीर्य तरल को एकत्र किया जाता है। वीर्य में से स्वस्थ शुक्राणुों को पृथक् कर लिया जाता है और फिर किसी IVF/ICSI चक्कर में प्रयोग करने के लिए तैयार किया जाता है। TESA को सुन्न करके किया जाता है और करने में 10 मिनट से अधिक समय नहीं लगता है।

TESE – Testicular Sperm Extraction (अण्डकोष में से शुक्राणु एकत्रित करना)

TESA में अण्डकोष की थैली में एक छेद किया जाता है और अण्डकोष के उत्तकों को हटा दिया जाता है। जिसमें से सूक्ष्मदर्शी की सहायता से शुक्राणुओं को एकत्रित किया जाता है। TESA और TESE में IVF/ICSI के साथ जोडक़र कई प्रकार के पुरुषों के इन्फर्टिलिटी में प्रयोग किया जाता है।

Varicocelectomy (Varicocele repair) (धातुवाहक शिराओं के सख्त होने पर मरम्मत)

यह बहुत कम दु:खदायी विधि सुन्न करके की जाती है। यह अण्डकोष की थैली में सूजी हुई शिराओं की मरम्मत करवाने की सर्जरी है, Varecoceles रिपेयर सर्जरी की सलाह तब दी जाती है, जब पुरुषों के इन्फर्टिलिटी को ठीक करने की कोई अन्य विधि न हो, उन पुरुषों में जिनमें अण्डकोष की थैली सिकुड़ जाती हो अथवा जब रोगी को इस स्थिति के कारण थोड़ा बहुत दु:ख अथवा असहय अनुभव हो।

Sperm Preservation (sperm freezing) शुक्राणु परिरक्षण (शुक्राणु फ्रीज करना)

शुक्राणुओं को बहुत अधिक ठण्डा किया जाता है अथवा जमा दिया जाता है। फर्टीलिटी को बचाने के लिए शुक्राणु बैंक में स्टोर किया जा सकता है। गोडियम आई. वी. एफ., शुक्राणुओं और भ्रूण को ठण्डा करके बचा कर रखने के लिए आधुनिक विट्रीफिकेशन तकनीक की सलाह देता है। विट्रीफिकेशन तेकाी से भ्रूण को ठण्डा करके जमाने की विधि में, धीरे-धीरे ठण्डा करके जमा कर रखने की तकनीक में होने वाली कोशिका की हानि के खतरे को कम कर देती है।

यदि आप अच्छी गुणवत्ता की जनन रक्षा की खोज में भारत में किसी बढिय़ा IVF केन्द्र को खोज रहे हों तो कृपया फोन करें : +91-11-48 85 85 85 या हमें लिखें info@gaudiumiumivfcentre.com / inquiry@gaudiumivfcentre.com